हरदोई : बंदर के कूदने और टीनशेड से गिरी निर्माण दीवार, बाबू रिटायर और एक छात्र की मौत


दीवार का मलबा
–
विस्तार
हरदोई जिले के नगर पंचायत कुरसठ के मोहल्ला आजाद नगर में रविवार देर शाम एक बंदर के टीनशेड पर कूदने से निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई. टीनशेड के नीचे बैठे बाबू और छात्र की मलबे में दबकर मौत हो गई। उद्योग निदेशालय कानपुर से सेवानिवृत्त नगर पंचायत कुरसठ के मुहल्ला आजाद नगर निवासी बाबू दिनेश तिवारी (65) रविवार की देर शाम घर के बाहर टीनशेड के नीचे चारपाई पर बैठे थे.
उसके पास ही कस्बे के ही बीएससी द्वितीय वर्ष निवासी कर्ण सिंह (20) बैठकर पढ़ाई कर रहा था। दिनेश के घर में पिछले कई दिनों से मरम्मत का काम चल रहा था. अचानक बंदर घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ से कूद कर टीनशेड पर कूद गया। इससे निर्माणाधीन दीवार बाबू व छात्र के ऊपर गिर गई. दोनों मलबे के नीचे दब गए।
लोगों ने दोनों मलबे को हटाकर बाहर निकाला। उसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन दिनेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, जिले के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान कर्ण सिंह की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर दोनों घरों में मातम पसर गया। चौकी प्रभारी आदित्य कुमार मौर्य ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।