Aligarh News : दहेज में कार नहीं देने पर दुल्हन की बेटी ने गला दबाने की कोशिश की, पीड़िता घायल, रिकार्ड से पता चला है।


कार
–
विस्तार
शादी के बाद दहेज में कार की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लोहर्रा थाना सासनी जिला हाथरस निवासी माणिक सिंह सोलंकी के अनुसार उसने अपनी पुत्री सपना की शादी दस माह पहले राहुल उर्फ रुद्र कुमार पुत्र मूलचंद निवासी रानीहाल के साथ की थी. शादी के बाद बेटी का पति व ससुर सास कमलेश देवी, देवर मनोज कुमार, संदीप कुमार व ननद प्रियंका कुमारी सहित कार की मांग को लेकर सपना को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. बुधवार की रात उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।
खबर पाकर जब वह बेटी की ससुराल रानीहाल पहुंचे तो हंगामा हो गया। उसकी सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने गांव पहुंचकर समझौता कराया। माणिक सिंह के मुताबिक जैसे ही वह और पुलिस गांव से लौटे तो ससुराल वालों ने सपना को बुरी तरह से पीटा और घायल कर दिया और गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की. दोबारा खबर मिलने पर वह बेटी को घायल अवस्था में थाने ले गए। पुलिस के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।