Aligarh News: दोस्त बैंक में जमा- IPL के लिए खाते से निकाले पैसे, हारे राजनीतिक लोगों ने वसूले पैसे


बैंक मित्र का एक पत्र वायरल हो रहा है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के जीटी रोड नौरंगाबाद इलाके की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कई करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है. साथ ही बैंक मैनेजर व बैंक मित्र अपने-अपने घर से लापता हैं. घटना का पता गुरुवार शाम को उस समय चला जब बैंक मित्र के परिवार को उसके द्वारा घर पर छोड़ा गया एक पत्र मिला।
घटनाक्रम के अनुसार सुरेंद्र नगर मरघट गली निवासी सौरभ गुप्ता बैंक शाखा में बैंक मित्र के पद पर कार्यरत था. वह घर से लापता है। उसके लापता होने के बाद जब उसके परिजनों ने तलाश शुरू की तो उसका फोन बंद मिला तो उसके घर पर एक पत्र मिला। जिसमें कुछ लोगों के खातों से पैसा निकालने, उस पैसे से आईपीएल खेलने और हारने और कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा खुद मनी लॉन्ड्रिंग करने और बैंक मैनेजर के फंसने का जिक्र है. इस वजह से घर छोड़ने और आत्महत्या करने का जिक्र है। इस सुसाइड नोट को पढ़ने के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई।
इधर लोगों को खबर लगनी शुरू हुई तो सभी ग्राहक बैंक शाखा पहुंच गए। सत्ताधारी नेताओं पर गबन का आरोप पीड़ित बैंक मित्र व खुद को नेता बता रहे बैंक प्रबंधक के लापता होने की खबर पर तमाम ग्राहकों के बीच कुछ सत्ताधारी युवा नेता भी वहां पहुंच गये. इसी बीच वह सुसाइड नोट भी सामने आया, जिसे बैंक के दोस्त सौरभ ने अपने घर छोड़ा था। इसे पढ़कर बीजेपी के युवा नेताओं और कुछ अन्य रसूखदारों की गर्दन सीधे फंसती नजर आई. हालांकि अभी तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन यह पूरा मामला सत्ता पक्ष के संरक्षण में चल रहे आईपीएल सट्टेबाजी और इसी सट्टेबाजी में गबन से जुड़ा लग रहा है।