लखनऊ समाचार: कायम ब्रांड पान मसाला समेत 10 परीक्षण फेल
दुकानों से भरे थे खाद्य पदार्थों के नमूने
रायबरेली। विधि विश्लेषक प्रयोगशाला ने जांच में कायम ब्रांड पान मसाला समेत खाद्य पदार्थों के 10 नमूनों को फेल घोषित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार राय ने शनिवार को पान मसाला के निर्माता समेत 12 कारोबारियों को नोटिस देने के साथ ही एडीएम प्रशासन के न्यायालय में मुकदमे की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अगस्त 2022 से मार्च 2023 के बीच खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था। एफएसओ सौरभ उत्तम ने ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग स्थित घनश्याम गुप्ता की दुकान से कायम पान मसाला का नमूना भरा था। जांच में पैकिंग में गड़बड़ी मिलने पर नमूने को मिस्ब्रांड घोषित किया गया है। दुकानदार के अलावा निर्मात सिमला द बालाजी स्पेशल फ्लेवर बी-21 इंडस्ट्रियल एरिया अमौसी लखनऊ को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा कालीमिर्च का नमूना फेल होने पर रघुवीरगंज बाजार हरचंदपुर निवासी राजेंद्र साहू को नोटिस दिया गया है।
जांच में सरसों के तेल का नमूना फेल होने पर रानीखेड़ा लालगंज निवासी अमित कुमार व शिव विहार भोजपुर निवासी नीरज शुक्ला, बादशाह नमकीन के नमूने पर सिविल लाइन निवासी विजय कुमार, रिफाइंड के नमूने पर भोजपुर निवासी अनिल कुमार, दूध का नमूना फेल होने पर सुशील कुमार व रामासांडा ऊंचाहार निवासी प्रिंस को नोटिस दिया गया है। तिल्ली रस्क का नमूना फेल होने पर रतापुर निवासी सुमित पांडेय व आदित्य पांडेय को नोटिस दिया गया है। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार राय ने बताया कि जांच में 10 नमूने फेल आए हैं। कायम पान मसाला के निर्माता समेत 12 लोगों को नोटिस दिया गया है। सभी एफएसओ को प्रक्रिया पूरी कराकर एडीएम प्रशासन के कोर्ट में मुकदमा करने के आदेश भी दिए गए हैं।