अमेठी: भीषण आग से तीन परिवार बेघर, सपा नेता ने पहुंचाई मदद और राहत सामग्री

मुसाफिरखाना तहसील के सधई राय भददौर गांव में शुक्रवार को भीषण आग लगने से तीन परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस आगजनी में सियाराम सरोज, देवराज सरोज और जगदेव सरोज का सारा सामान खाक हो गया।
घटना के बाद पीड़ित परिवारों के सामने भोजन और आश्रय की गंभीर समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रजीत सिंह ने आगे बढ़कर राहत सामग्री वितरित की और पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने उन्हें खाने-पीने का जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया।
चंद्रजीत सिंह ने आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में वे पीड़ित परिवारों का हर संभव साथ देंगे। राहत वितरण के दौरान हर्षित पाण्डेय, तेजस्व पाण्डेय, मूसी रजा, सागर तिवारी, अरुण पांडे, सिद्धार्थ तिवारी, राहुल पाल और प्रकाश पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे।