बरेली में राजेश मौर्य ने की करोड़ों की ठगी: हजारों लोगों को बनाया ठगी का शिकार – बरेली न्यूज़
बरेली का महा ठग राजेश मौर्य एक बार फिर से सुर्खियों में है। उसने रामपुर गार्डन स्थित एक परिवार से कई करोड़ रुपए ठग लिए है। जब परिवार ने रुपए वापिस मांगे तो वो हमेशा बहाने बनाता रहा। जिसके बाद रामपुर गार्डन स्थित प्रीति अग्रवाल उर्फ प्रीती तिक्खा ने श
.
ठगों ने भरोसे में लेकर 2016 में लिए थे 4.28 करोड़ रुपए
प्रीति अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2016 में मेरी माता जी के पास श्री गंगा इन्फ्रासिटी के मैनेजिंग डायेरेक्टर राजेश मौर्या मेरे घर आया। उसने बताया कि हमारी टीम के अजय कुमार मौर्या, दिनेश मौर्या, विश्वनाथ मौर्या, शिवनाथ मौर्या, कृष्णनाथ मौर्या, मनोज मौर्या साथ आये और बताया कि हम लोग जमीन और ब्याज का काम करते है हमारी कम्पनी है तो उसमें अगर पैसे लगाओगे तो फायदा होगा। हमारा एक नम्बर का काम है कोई धोखाधड़ी नहीं है। पूरा विश्वास दिलाया, मेरी माता जी राजेश मौर्या के भाई अजय मौर्या को जानती थी जिस बात पर भरोसा करके मेरी माँ ने अपने पैतृक जेवरात व पिता जी की जमापूजी से करीब 2 करोड़ 66 लाख रु भिन्न भिन्न तिथियों में राजेश मौर्या को दे दिए। उसके साथ ही मेरे भाई प्रिन्स अग्रवाल भरोसा करके एक करोड़ 22 लाख, इसके अतिरिक्त 20 लाख रु उपरोक्त लोगो को दिये। जिसमें राजेश मौर्या, अजय मौर्या व उसकी टीम द्वारा लगातार कहा गया कि भरोसा करो आपका ब्याज, पैसा और जमीन सबकुछ मिलेगा। मुझसे, मेरी माँ से व मेरे भाई से अपनी व्यापारिक जरुरतो का हवाला देकर व अछछा फायदा देने का वायदा करके धोखाधड़ी करते हुए पैसा ले लिया। इन लोगों ने एक भी रुपया हम लोगो का वापस नहीं किया है। जब हम लोगो ने रुपये के बारे में जानकारी की तो टाल मटोल करते रहे। जिस वजह से राजेश मौर्या समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा शहर कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 420, 406, 506 के तहत दर्ज करवाया है।
पीड़ित से ही करवा ली जमानत
प्रीति अग्रवाल ने बताया कि हम लोगो को पता चला की कम्पनी फ्राड है और भाग गयी है तो हम लोगो ने राजेश मौर्या से पैसे के लिए कहा तो उन लोगो ने कहा कि आप लोग परेशान मत हो मुकदमा लिख गया है हम लोगो कि जमानत करवाओ तभी आपका पैसा वापस कर देगे। जिसके बाद मेरे पास कोई रास्ता नहीं था। पैसा जाते देख मैंने सभी लोगो की जमानत इलाबाबाद हाईकोर्ट से करायी। जिसमें करीब मेरा खुद का 20 लाख रुपया खर्च हुआ। जमानत के बाद हम लोगों ने अपना पैसा माँगा तो टाल मटोल करते रहे। बाद में राजेश मौर्या और उनके साथी जान से मारने की धमकी देने लगे की अगर कुछ किया तो समझ लेना।
अब तक 300 करोड़ ठगने का आरोप
राजेश मौर्या की ठगी का शिकार केवल बरेली ही नहीं बल्कि बरेली के आस पड़ोस के जिले के लोग भी हुए है। राजेश मौर्या हजारों लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। राजेश के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके है।