विनेश का समर्थन करने वाले खिलाड़ी आये सामने : गूंगा पहलवान बोलें: मैं बहनों के लिए शाहदत दे दूंगा, पीछे नहीं हटूंगा; बजरंग ने कहा कि मैं निशब्द हूँ
विनेश फोगाट से पहले बजरंग पूनिया पद्मश्री लौटा चुके हैं। साक्षी मलिक कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर चुकी हैं।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के विवाद में रेसलर विनेश फोगाट ने मंगलवार शाम को एक्स पर पोस्ट शेयर कर खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है। विनेश ने पीएम के नाम दो पेज का लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा- हमारे मेडल्स-अवॉर्ड्स को 15 रुपए का बताया जा रहा है। अब मुझे भी अपने पुरस्कारों से घिन आने लगी है। जिनका अब मेरी जिंदगी में कोई मतलब नहीं रह गया है। हर महिला सम्मान से जिंदगी जीना चाहती है। इसलिए प्रधानमंत्री सर, मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड आपको वापस करना चाहती हूं, ताकि सम्मान से जीने की राह में ये पुरस्कार हमारे ऊपर बोझ न बन सकें। विनेश के इस फैसले के बाद खेल जगत खासतौर से कुश्ती जगत में बड़ी हलचल मच गई है। विनेश का काफी पहलवानों ने समर्थन भी किया है। साक्षी मलिक की तरह विनेश फोगाट का समर्थन करने में वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान ने पहल की है। उन्होंने लिखा कि मैं अपनी बहनों के लिए अपनी भी शाहदत दे दूंगा, लेकिन पीछे नहीं हटूंगा…बहन विनेश फोगाट, आप आगे बढ़ो हम देशवासी आपके साथ खड़े है, जयहिंद। गूंगा पहलवान की इस पोस्ट की खूब सरहाना की जा रही है। इनके अलावा और भी कई पहलवानों ने अपने-अपने शब्दों में समर्थन किया है।
पढ़िए, किस खिलाड़ी ने किन शब्दों से किया समर्थन बजरंग पुनिया-