धनतेरस पर हरदोई के बाजारों में रौनक, रोशनी की जगमग के बीच करोड़ों का कारोबार।

हरदोई में धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीददारी की है। वाहनों के शोरूम पर भीड़ लगी रही। भीड़ भाड़ से बचने के लिए लोगों ने पहले ही अपने वाहनों की बुकिंग करा रखी थी, सोने चांदी की दुकानों पर भी खासी भीड़ रही। चांदी का सिक्का खरीदने वालों की संख्या ज्यादा दि

.

अनुमान लगाया गया है लगभग 8 करोड़ की खरीद इस धनतेरस हुई है। वहीं लोगों ने बर्तन खरीदकर धनतेरस की शुरूआत की। बाजारों में भीड़ भाड़ के चलते कई बार जाम की स्थिति बनती रही।

सदर बाजार और रेलवे गंज में धनतेरस का मेला लगता है। इस मेले में खिलौने बर्तन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं सहित खाने पीने के स्टॉल लगते हैं। दुपहिया वाहनों के शोरूम पर ग्राहकों की लंबी लाइन देखी गई, वहीं कारें भी काफी संख्या में बिकीं है। ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोगों ने त्योहार पर ट्रैक्टर खरीदकर धनतेरस मनाई। सोने चांदी की दुकानों पर भी खासी भीड़ रही। चांदी सिक्का ग्राहकों की पहली पसंद रहा।

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, म्यूजिक सिस्टम भी खरीदकर लोगों ने त्योहार मनाया। वहीं मोबाइल की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गई। लोगों ने नया मोबाइल खरीदकर त्योहार का आनंद लिया। मोबाइल की दुकानों पर 5 जी सपोर्ट वाले फोन की मांग लोग ज्यादा करते दिखाई दिए। धनतेरस पर बर्तन खरीदने की भी परंपरा काफी पुरानी है। बर्तन के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर बड़े बड़े स्टॉल लगाकर विभिन्न बर्तनों को सजाया।

गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां भी जमकर बिकीं। खील, खिलौने, दीपक व रंगोली बनाने की सामग्री की भी खूब बिक्री हुई। महिलाओं की भीड़ पूजन सामग्री की दुकानों पर अधिक दिखाई दी। रात को धनतेरस के मेले में लोगों ने टोलियों में पहुंचकर खाने पीने का आनंद उठाया।

बच्चों ने मिट्टी से बने खिलौने व तरह तरह के आधुनिक खिलौनों को जमकर खरीदारी की है। धनतेरस मेले के दौरान नगर के कई प्रतिष्ठानों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया जाता हैं। धनतेरस के मेले में लोग इस लाइटिंग का नजारा देखने के लिए भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *