Bareilly की खबर: नाथधाम टाउनशिप, बदायूं रोड पर 650 एकड़ में बनेगी, जानिए प्लॉट की कीमत और सुविधाएं
बरेली विकास प्राधिकरण
–
बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) बदायूं रोड पर रामगंगा नदी के निकट 650 एकड़ में नाथधाम के नाम से नई टाउनशिप बनाएगा। इसमें 72 से 200 वर्गमीटर तक के भूखंड मिलेंगे। भूखंड लेने के लिए पांच जनवरी से पांच फरवरी तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना की सफलता के बाद बीडीए ने इस टाउनशिप का खाका तैयार किया है।
नई टाउनशिप में 35-40 मीटर चौड़ी सड़कें होंगी। टाउनशिप के करीब प्रस्तावित रामगंगा रिवर फ्रंट भी इसके आकर्षण का केंद्र प्रमुख बनेगा। सेंट्रल पार्क, नेबरहुड पार्क, आउटडोर व इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम, कन्वेंशन सेंटर बनेंगे। प्रत्येक चौराहे पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स प्रस्तावित हैं। शहर में एचडीएफसी बैंक की सिविल लाइंस, बदायूं में लाबेला चौक व शाहजहांपुर की टाउन हॉल शाखा से इसके लिए फॉर्म मिलेंगे।
कासगंज, एटा, उझानी व पीलीभीत में एचडीएफसी की किसी भी शाखा से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म की कीमत 1,000 रुपये रखी गई है। www.bdainfo.org पर लॉगिन कर या फिर 9568006429 पर कॉल कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।