अयोध्या राम मंदिर इस समय चर्चा का विषय है। देशभर से लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। हर तरफ बस एक ही चर्चा है ‘राम जी’ आ रहे हैं। जब बात होती है राम मंदिर की, तो कारसेवकों की बात छिड़ ही जाती है।
1992 में विवादित ढांचा ढहाने में कई कारसेवकों की जान गई।